TVS Ntorq 125 ने किया कमाल, जानिए क्या है फायदे

TVS NTORQ 125

इंडियन मार्किट मैं अगर आप एक 125cc ढूंढ रहे हैं तो बेस्ट स्कूटर के लिस्ट मैं आपको TVS Ntorq 125 का नाम दिख जायेगा। TVS Ntorq 125 को अपने धांसू लुक्स और बेहतरीन फीचर्स के चलते मार्किट में तेज़ी से पसंद किया जा रहा है। इंजन के साथ साथ डिज़ाइन भी जबरजस्त है। ये स्कूटर का परफॉरमेंस भी कमाल की देखने को मिलती है।। अंडर सीट एक्सपीरियंस के साथ बेस्ट राइडिंग भी मिलेगी। को युवाओं मैं ज्यादा पसंद किया जा रह है। तो आईये दोस्तों आपको Ntorq 125 के बारे मैं अधिक जानकरी देते हैं।

और पढ़े-80Kmpl माइलेज के साथ Activa का बेंड बजाने आगयी Yamaha की धांसू स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स

TVS Ntorq 125 का पावरफुल इंजन

TVS Ntorq Engine स्पेसिफिकेशन्स के बारे मैं बात करें तो इसमें आपको 124.8cc BS6 सिंगल सिलिंडर इंजन, जो की 9.25bhp की पावर और 10.5Nm का टार्क जेनेरेट करेगी। अच्छे ब्रेकिंग की सुबिधा के लिए इसमें फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स भी दिए गए यहीं। इसका वजन है 118kg और फ्यूल टैंक भी दिया गया है 5.8 liters का। इसमें आपको 48kmpl का जबरजस्त माइलेज भी मिलेगा। अगर अप्प बेस्ट परफॉरमेंस वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये TVS Ntorq आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

TVS Ntorq 125 के कमाल के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो LED हेडलैम्प्स, हैजर्ड लैंप दिए गए हैं, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए हैं । TVS Ntorq मैं आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल विथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिलती है। इसमें आपको 14 रंगों के साथ 6 वेरिएंट मिलेंगे।

TVS Ntorq 125 की कीमत

इस बेहतरीन लुक के स्कूटर को 84,636 रुपये से 1.05 लाख रुपये की कीमत तक रखा गया है । अधिक जानकारी के लिए शवोरूम विजिट कीजिये।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment