टवस ने लॉन्च किया अपनी नई TVS Apache RTR Black Edition की जबरदस्त बाइक, कीमत बस इतनी

tvs-apache-rtr-black-edition

दोस्तों TVS मोटर ने हाल ही में अपने दोनों 160cc बाइक के साथ एक नया TVS Apache RTR Black Edition को लॉन्च किया है। टवस मोटर के तरफ से आनेवाली Apache RTR 160 2V और Apache RTR 160 4V दोनों को यह नया Black Edition का सप्सिअल कलर का अपडेट दिया है। इस जबरदस्त दिखने वाली नए ब्लैक एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू होके १.25 लाख तक रखी गयी है।

TVS Apache RTR Black Edition

Tvs Apache Black Edition: दोस्तों इंडियन मार्किट मैं पिछले दिनों टवस ने एक के बाद एक नयी बाइक और स्कूटर को लॉन्च कर रही है। हाली मैं उन्होंने TVS iQube के लाइन उप को अपडेट करते हुए कुछ नए मॉडल्स को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने 160cc के बढ़ते डिमांड और दूसरे बाइक्स को नजर मैं रखते हुए TVS Apache Black Edition को लॉन्च किया है। हाली मैं लॉन्च हुई Yamaha Fz V4 और Pulsar N160 को ये बाइक टक्कर देने वाली है।

TVS Apache RTR 160 2V Black Edition

tvs-apache-rtr-160-2v-black-edition

टवस मोटर ने अपने सबसे सस्ती १६०क्स बाइक अपाचे १६० २व को इस नए ब्लैक एडिशन कलर स्कीम के साथ पेश की गयी है। TVS Apache RTR 160 4V Black Edition में कंपनी ने बाइक के टैंक और फेंडर्स मैं कोई भी स्टीकर और ग्राफ़िक्स दिया नहीं है। यह नया कलर स्कीम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी के लुक्स को और भी बेहतरीन बनती है। ये बाइक को और भी स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक दे रही है। ये कलर स्कीम को नौजबान ज्यादा पसंद करेंगे ऐसा टवस मोटर का मान न है।

TVS Apache RTR 160 2V Black Edition Engine

दोस्तों टवस मोटर ने इसमें कोई मेचानीकल बदलाव किया नहीं है। ये अपडेट Apache RTR 160 2V को बस कॉस्मेटिक अपडेट देती है। इस बाइक मैं पहले जैसा १159.7cc वाली सिंगल सिलिंडर SOHC 2V एयर कूल्ड इंजन जो की 15.82 bhp की पावर और 13.85 nm की टार्क निकालती है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स आता है।

TVS Apache RTR 160 2V Black Edition Price

टवस Apache RTR 160 2V Black Edition की एक्सशोरूम कीमत १.२० लाख राखी गयी है। ये बाइक हौंडा यूनिकॉर्न 60, यामाहा FZ और पल्सरN160 से मुक़ाबला करने वालि है

TVS Apache RTR 160 4V Black Edition

जैसा की आपसब जानते हैं अपाचे रत्र १६० ४व एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड बाइक है। जो की नौजवान मैं काफी पॉपुलर है। ये बाइक १६०क्स सेगमेंट मैं सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। Apache RTR 160 4V ब्लैक एडिशन देखने मैं काफी आकर्षक लग रही है। इससे ये बाइक को ज्यादा पसंद किया जायेगा ऐसा टवस मोटर का कहना है। लेकिन टीवीएस केवल अपाचे रत्र १६० ४व के बेस मॉडल के साथ ब्लैक एडिशन पेश कर रहा है, जिसमें आपको एडजस्टेबल लीवर, कलर एलाय व्हील्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिया नहीं है।

TVS Apache RTR 160 4V Black Edition Engine

के इंजन की बात करे तो इसमें भी कोई मैकेनिकल बदलाव किया नहीं गया है। इसमें पहले जैसी 159.7cc सिंगल-सिलिंडर SOHC 4V आयल-कूल्ड इंजन जो की 17.31 bhp की पावर और 14.73 nm की टार्क प्रोडूस करती है।

TVS Apache RTR 160 4V Black Edition Price

टवस मोटर कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रूपए रखी है। यह बाइक यामाहा मत १५, पल्सर नस १६० से मुक़ाबला करने वालि है।

Hey everyone, this is Purnendu Kumar Singh, a Odisha based content writer and digital marketer. An Engineer but always wanted to be an auto journalist. So this website is all about my passion for automotive world.

Leave a Comment