Yamaha Ray ZR 125 Fi ने लांच होते ही जीता दिल, जानिए कैंसे

Yamaha ray ZR 124 Fi

यामाहा इंडिया नै अपने ने अपडेटेड Yamaha Ray ZR 125 Fi स्कूटर को इंडियन मार्किट मैं लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने मौजूदा मॉडल के मुक़ाबले काफी कुछ बदलाव और नयी फीचर्स को ऐड किया है। New ray zr के लॉन्च होते ही अपने लुक से सबका दिल जीत लिया है। लांच होते ही Yamaha Ray ZR 125 को तेज़ी से पसंद की जाने वाली इस स्कूटर में है बोहोत कुछ खास। जैसे की इसके अच्छे फीचर्स, इसकी पावरफुल इंजन और भी बोहोत कुछ। डिज़ाइन में इसने कमाल करदिया है। तो आईये आपको डिटेल में बताते हैं।

और पढ़ें- अब हर कोई खरीद सकता है 110 km रेंज वाली Hero Electric Atria Scooter, कीमत सुनके यकीन नहीं होगा

कमाल के फीचर्स(Yamaha Ray ZR 125 Features)

Ray ZR Street Rally Fi 125 LIGHT GREY VERMILLION

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और साइड-स्टैंड कट-ऑफ सिस्टम मिलता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है। यामाहा रे-ZR 125 Fi मैं SMG(स्मार्ट -मोटर जनरेटर) जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है। आटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर के संस्पेंशन की बात करें, जो काफी अच्छा दिया गया है।इसमें फोर्क और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर से लैस है। ब्रेकिंग की बात करलें तो फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

बेहतरीन हाइब्रिड इंजन

इंजन की बात करें तो सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है 5.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ। इंजन दमदार है जो 8bhp की पावर और 10.3Nm का टार्क प्रोडूस करता है जो की मार्किट मैं बाकि सारे स्कूटर के मुक़ाबले आपको अच्छा pickup और कम्फर्टेबले राइडिंग एक्सपीरियंस फील कराएगी। इसमें आने वाले SMG और ऑटो -स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स ट्रैफिक मैं काफी मदद कर सकती है।

Ray ZR 125 Fi mileage की बात करें बात करें तो इसमें आने वाली hybrid Fi के चलते आपको 71.33 kmpl की धांसू माइलेज मिलती है। अगर आप भी एक ऐसी स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो की अछि माइलेज के साथ साथ ड्राइव प्लेअसुरे भी दे, तो आपको यामाहा Ray ZR 125 Fi से अच्छा बिकल्प नहीं मिलेगा।

वेरिएंट एंड कलर ऑप्शन

यामाहा अपने Ray ZR 125 Fi मैं टोटल 3 वैरिएंट्स प्रोवाइड किया है। Ray ZR Street Rally 125 Fi, Ray ZR 125 Fi और Yamaha Ray ZR 125 MotoGP Edition के साथ साथ 12 कलर ऑप्शन देखने मिल जाएँगे।

जानिए कितनी है कीमत

New yamaha Ray ZR 125 price की बात अक्रें तो इसकी बेस मॉडल की एक्स-शोरूम की कीमत 87,080 रुपये से सुरु होकर इसकी टॉप मॉडल की कीमत 98,373 रुपये तक जाती है। अधिक जानकारी के लिए शोरूम विजिट कीजिये Yamaha इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पे जा सकते हैं।

Hello Everyone I'm Jagriti Chaubey. A B.com graduate who loves to write.

Leave a Comment